नगर करही में बाजार जा रही बच्ची पर झपटा कुत्तों का झुंड ,जान बचाने सड़क पर गिरी, एक के बाद एक झूम पड़े चार कुत्ते , महेश्वर के करही में आवारा कुत्तों ने 10 वर्षीय बच्ची को निशाना बनाया। घटना शुक्रवार शाम 4:30 बजे रेस्ट हाउस मेन रोड की है। बच्ची किराना दुकान जा रही थी, तभी एक कुत्ते ने पीछे से हमला कर दिया। इसके बाद 3-4 और कुत्ते बच्ची पर झूम गए।