संकुठा तालाब में स्थित शिव मंदिर में कुछ अराजक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर नंदी महाराज की प्रतिमा को खंडित किया था।खबर लगते ही मैंहर थाना प्रभारी अनिमेश दुवेदी के निर्देशन में पुलिस बल मौके में पहुच मामला कॉयम कर अज्ञात सारती तत्वों के विरुद्ध मामला कायम किया था।उसी क्रम में सोमवार की शाम मंदिर में पूजा अर्चना के साथ प्रतिमा हुई स्थापित।