जिलाधिकारी के अध्यक्षता में कर्म योग स्वाधीनता व विकसित भारत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत रामकृष्ण स्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीमद् भागवत गीता का कर्म विज्ञान यही है, भारत की सुरक्षा, भारत का विकास ,भारत का गौरव,भारत की सुख शांति व भारत की न्याय व्यवस्था।