जयराम प्रजापति पुत्र राम नरेश प्रजापति उम्र 55 वर्ष जो आज भैस चराने सीवान में गए हुए थे। कि टीकरमाफी पुलिस चौकी के निकट सीवान में। जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। जयराम के चिल्लाने और शोर मचाने पर सीवान में धान के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर अधेड़ की जान बचाई। परिजन अमेठी CHC लेकर।पहुंचे जहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया।