बमरौली कटारा पुलिस ने 2015 के आर्म्स एक्ट एवं 2019 के विद्युत अधिनियम के वांछित चल रहे दो वारंटीओ को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसओ बमरौली कटारा हरीश शर्मा के मुताबिक दोनों ही वारंटीओ को ग्राम झार पुरा और जनोरा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।