भोरे थाना क्षेत्र के नया गांव में बुधवार व गुरुवार की मध्य रात्रि तीसरी बड़ी चोरी की वारदात हुई। चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर खाली बक्से और डब्बे को फेंक दिया। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। केशव शाही के घर में चोरी की घटना हुई है।