बताते चलें की लहेरियासराय के तरफ से आ रही टो टो जिसे बहेड़ी के तरफ जाना था अचानक फेंकला के रास्ते घूम गई और पलट गई,स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और सभी यात्री को सुरक्षित निकाले और टोटो को उठाया चालक के पैर में चोट लगी है, टोटल चालाक कहा की लरेरियासराय की तरफ से आ रहे थे और अचानक पीछे से एक मोटरसाइकिल ओवरटेक किया उसे जगह देने चक्कर में गाड़ी पलट गई।