पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी ने आज ग्राम बेतनार में साहपुर भोजपुर बांध के किनारे राप्ती नदी द्वारा में हो रहे कटान स्थल पर मौके पर पहुंच कर कटान स्थल तथा कटान की रोक थाम के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रबंध किए जाए कि पानी बढ़ने पर भी कटान का कोई खतरा न रहे।