सीयर ब्लॉक के एकसार पिपरौली गांव में शनिवार को तुरैहा समाज द्वारा शनिचरा बाबा का वार्षिक पूजन पूरे धूमधाम के साथ परंपरागत श्रद्धा और उत्साह संग मनाया गया। पूजन के दौरान भव्य मेला भी लगाया गया। जो रात 9 बजे तक चला। धार्मिक मान्यता के अनुसार शनिचरा बाबा, शनि देव के ही स्वरूप है। जो श्रमिक वर्ग के रक्षक देवता के रूप में पूजे जाते हैं। तुरैहा समाज की मान्यता है