शनिवार रात करीब दस बजे खंडवा जिले में मातम का माहौल छा गया। हाटकेश्वर गणेश मंडल की टोली प्रतिमा लेने बुरहानपुर गई थी। लेकिन वहां जो हुआ उसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया बुरहानपुर के लालबाग रोड पर तुलसी मॉल के पास बारह फीट ऊंची गणेश प्रतिमा संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गई। हादसे के समय खंडवा का युवक शशांक जोशी (उम्र 26 वर्ष) पास ही खड़ा था।