इमामबाड़ा चौराहा के पास स्थित श्री राधाकृष्ण महाराज मंदिर पर 41वां गणेश जन्मोत्सव विधि-विधान से बुधवार दोपहर 12 बजे क़रीबन प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि बड़े हनुमान मंदिर के महंत पं. जगजीवन राम मिश्र ‘इंदु जी महाराज’ और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सत्यवीर गुप्ता रहे। भाजपा नेता ने बताया कि स्व. शिवशंकर पोरवाल उर्फ बटटो बाबू ने 40 वर्ष पूर्व इसका शुभारंभ किया।