कुशीनगर जिले के कोटवा बाजार स्थित न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल पर मरीज की किडनी निकालने का आरोप लगा था। वायरल खबर पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर सीएमओ ने जांच टीम गठित की। जांच में यह सामने आया कि अस्पताल की ओपीडी पर्चियों और मरीज द्वारा दिए गए बयान आपस में मेल नहीं खाते। लखनऊ से जारी मेडिकल रिपोर्ट में मरीज की दोनों किडनियां सुरक्षित पाई गईं।