रविवार 12:30 बजे वनाये अधिकारी लीलू राम ने जानकारी देते बताएं कि वह गस्त कर रहे थे। खिजरी गांव के पास खेतों में एक लंबा अजगर देखा। इसके बाद उन्होंने सुरक्षित उसको जंगल की तरह मोड़ दिया और उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद जैसे ही यह बात गांव वालों को पता लगी तो गांव वालों में भी दहशत का माहौल है। मगर अधिकारी ने बताया कि वह सुरक्षित है और जंगल की तरफ चला गया है।