ग्राम पायरी के पास सोमवार शाम लगभग 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने सामने से आ रहे दोपहिया वाहन को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार अभिषेक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।