किन्नौर के छितकुल में, स्थानीय व्यापार मंडल ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए कुल (छोटी नहर या जलधारा) की साफ-सफाई की। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है। व्यापार मंडल के प्रधान, हंस राज ने इस अवसर पर सभी पर्यटकों से हार्दिक आग्रह किया है कि वे छितकुल और आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा-करकट खुले में न फैलाएं।