सुकृत क्षेत्र में करंट से महिला की मौत के बाद बुधवार दोपहर 3 बजे घोरावल विधायक अनिल मौर्य परिजनों से मिले,बिजली विभाग के जेई को हटाने का निर्देश अधीक्षण अभियंता को फोन पर दिया। विधायक घोरावल अनिल मौर्य से जब परिजनों ने मधुपुर फीडर के के सुशील कुमार गुप्ता की लापरवाही के बारे में बताया तो विधायक जी नाराज हो गये,तत्काल उन्होंने अधीक्षण अभियंता को फोन किया।