सोलन में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुफ्त पानी देने का वादा करने वाली सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। लोग भारी भरकम बिल चुका रहे हैं, लेकिन पानी टैंकरों और निजी टंकियों पर ही निर्भर हैं।