सिहोरा थाना में विष्णु दत्त से वार्ड मझौली बायपास रोड निवासी सुरेश तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार वे अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार भोपाल चले गए थे। जब वापस घर लौटे तो देखा कि चोरों ने बाहर लगा ताला तोड़ दिया है। इसके अलावा अलमारी में रखे सोने के मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, अंगूठी, चांदी की करधनी, पायल, बिछिया तथा नगद ₹50000 चोरों ने गायब कर दिए।