23 अगस्त, शनिवार को WADE asia ke 10वें संस्करण के समापन में उपस्थित स्टार रणदीप हुडा बोले, वह यशोभूमि से वंचित थे। उन्हें wade asia की प्रशंसा की और वर्तिका जी को बधाई दी। उन्हें कहा कि अभी तो सिर्फ 10 वर्ष पूरे हुए है, वह आशा करते है कि 100 वर्ष भी पूरे होंगे।