डोगरा खुर्द निवासी एक युवक ने लापता हुए पिता की तलाश करने के लिए एसडीएम मडावरा को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी है । आज गुरुवार को शाम 4 बजे युवक ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके पिता तीन लोगों के साथ मजदूरी करने जहाजगढ़ गये थे और28 अगस्त को वापिस आते समय फोन पर वापिस आने की जानकारी दी थी ।29 अगस्त को फोन कॉल आयी लेकिन बात नही हुई अब फोन बन्द आ रहा है।