कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पटेरा बुजुर्ग गांव के दो युवक रविवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि करन कुशवाहा, अपने पड़ोसी चंदन के साथ बाइक से बैरागी पट्टी मौसी के घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सरगठिया के पास उनकी बाइक को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में करन गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई।