रीठी तहसील क्षेत्र की शासकीय गौशालाओं पर गंभीर सवाल वायरल वीडियो ने खोली पोल शासकीय गौशालाओ की जमीनी हकीकत बेहद शर्मनाक है शासन करोड़ो रुपये खर्च कर रही है ताकि गौवंश सुरक्षित रह सके लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है जनपद पंचायत रीठी के बड़गांव गौशाला में एक गाय जीवन-मृत्यु से संघर्ष करती हुई देखी गई बीमार गाय खींचड़ में छटपटाती रही लेकिन घंटो तक तडफती रही