शुक्रवार 29 अगस्त 4:00 प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम लालपुर सोजीमल निवासी संजय कुमार पुत्र मेहर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह उत्तम शुगर मिल्स बरकातपुर से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में गांव से पहले वह एक नलकूप पर पेशाब करने के लिये रुका था। तभी उसके मोबाइल पर कॉल आई, तो वह मोबाइल को जेब से निकालकर देखने लगा।