9 वर्षीय मासूम बालक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही 9 वर्षीय मासूम खुशीराम को उतारा मौत के घाट मंगलवार श्याम 7:00 बजे मिली जानकारी 25 अगस्त को 9 वर्षीय मासूम खुशीराम माली की गला दबाकर की गई हत्या।मृतक की मां ने एक नाबालिक से प्रेम प्रसंग की बात को कर दी थी सार्वजनिक,इस बात से खफा था पड़ोसी युवक दीपक। आरोपी दीपक माली को पकड़ा