बलरामपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हजरत विलाल उर्फ अनस खां के रूप में हुई है। वह अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा का रहने वाला है। पीड़िता के पिता ने महराजगंज तराई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर 6 सितंबर 2025 को धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।