रांधना रोड में स्थित पासंगी पुल के पास गुरुवार को शाम 6:30 बजे बाइक सवार ग्राम बानगांव निवासी हीरासिंग मरकाम को माजदा वाहन ने टक्कर मारी और खेत में पलट गई।बाइक सवार हीरासिंग गंभीर रूप से घायल हो गया,हीरासिंग मरकाम का पैर,कंधा और हाथ टूट गया है।जिसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु रिफर किया गया है।हीरासिंग कुम्हारबड़गांव के पूर्व मा.स्कूल में बाबू है