पतेरी स्थित क्रिस्टुकुला स्कूल के बाहर शुक्रवार की दोपहर ABVP ने प्रदर्शन कर अपनी छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य को सौंपा है,ABVP के जिला संयोजक ने बताया कि क्रिस्टुकुला स्कूल की क्लास के अंदर एक छात्र द्वारा दूसरे छात्र से मार पीट पर उचित कार्यवाही न होना स्कूल कैम्पस में सरस्वती माता की प्रतिमा न होने जैसी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।