करौली कोतवाली थाना पुलिस ने शिकारगंज स्थित मकान में घुसकर गैस सिलेंडर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने शनिवार सुबह 9:00 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में शिकारगंज करौली से एक मकान में से गैस सिलेण्डर की चोरी करने वाले आरोपी फरमान पुत्र फारूख खांन निवासी हबीब कॉलोनी मासलपुर गेट बाहर को गिरफतार किया गया।