सहारनपुर में साइबर ठगों ने डीआईजी के गनर के खाते से 3 लाख रुपए उड़ा दिए। डीआईजी के गनर हेड कांस्टेबल पवन कुमार के खाते से 3 लाख रुपए निकाल लिए, पवन कुमार फिलहाल डीआईजी की गनर ड्यूटी में तैनात है। उन्होंने गुरुवार साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर बताया कि एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर मैसेज आया, इसके बाद अचानक उनका मोबाइल हैक हो गया।