बलरामपुर जिले के राजपुर में आज एक अजीब घटना देखने को मिली है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नायब तहसीलदार और माइनिंग विभाग के अधिकारी गिट्टी लोड वाहनों की जांच कर रहे थे। झींगो के पास कर्रा मोड में यह जांच अभियान चल रहा था। जांच टीम ने एक हाईवे ट्रक को रुकवाया और चालक से जब दस्तावेज की मांग की तो चालक ने अधिकारियों को झूठ बोलकर गाड़ी साइड करने का बहाना किया