जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नेहा दयाल ने शुक्रवार को करीब 11:30 बजे ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में हिस्सा लेने की अपील किया है. वहीं उन्होंने कहा कि मध्यस्थता विवाद निपटारे का एक प्रभावी, गोपनीय और स्वैच्छिक तरीका है, जिसमें समय और लागत दोनों की बचत होती है. यह प्रक्रिया न केवल न्यायालयों पर मुकदमों का बोझ कम करती है.