जमीन से संबंधित मामले को सुलझाने ओर लोगो की समस्या जानने के लिए भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को 2 बजे मुफ्फसिल थाना के फुलची गांव पहुंचे। लगभग चालीस साल पुराने जमीन विवाद को सुलझाने के लिए, फुलची निवासी व्यास देव,पिता हरिहर राय ने गिरिडीह भाकपा माले ऑफिस में और प्रखंड ऑफिस महुआडांड़ में कन्हाई पांडेय,प्रखंड सचिव,पवन यादव, किशोरी राय आदि को आवेदन दिया।।