फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड में अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब गुरूवार को 12 बजे दिन में फारबिसगंज सब्जी मंडी फल पट्टी की तरफ मुंशी जी दुकान के छत के ऊपर रखें भारी संख्या में प्लास्टिक के कैरेट में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी,कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी. लोगों की बड़ी ही सूझबूझ के साथ आग पर काबू पाया गया. @highlight