बुधवार तीन बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने जानकारी दी कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विभाग की छह टीमें तैनात की गई हैं।आपदा की इस घड़ी में जहां एक ओर रुद्रप्रयाग जनपद प्राकृतिक विपदा से जूझ रहा है, वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपने सेवा भाव, समर्पण और तत्परता से मानवीय सेवा के साथ कार्य कर रहा है