ऐडगा भंडार टोली गांव में भारी बारिश की वजह से मंगलवार को दोपहर 3:00 पूसा प्रधान एवं विश्राम प्रधान का घर का दिवाल गिरकर मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इधर क्षतिग्रस्त होने पर किसान ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ,उसने कहा कि मकान ध्वस्त होने से घर में रखे सामान सहित कई चीजे नष्ट हो गई है ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।