क्यूल–गया रेलखंड के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे क्षत विक्षत अवस्था में एक शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर एक साइकिल भी बरामद की गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है।