बबेरू तहसील क्षेत्र के मंझिला गांव के नगरी तालाब मे चार दिन पहले मगरमच्छ देखने से हड़कंप मच गया था, लेकिन पकड़ से दूर रहा और आज शनिवार को चौथे दिन बेचुल तालाब पर वही मगरमच्छ देखने को मिला है ,जिससे पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर वन रेंजर अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और नाव के माध्यम से खोज करवाने में जुटे हुए हैं,लेकिन मगरमच्छ पकड़ से दूर रहा है