शुक्रवार सुबह से जबरदस्त बरसात हो रही है मानो यह बरसात मुसीबत की बरसात बन गई है क्यूंकि सभी गली, मौहल्ले व बाजारो की सड़के पानी से जहां लबालब है तों वही आम जनता को घरों में कैद होने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसी के साथ बिजली, पानी की व्यवस्था भी बरसात के चलते पूरी तरह ठप हो गई है, हालात ये है कि जहां देखो शहर में बस पानी ही पानी नज़र आ रहा है।