थाना चिलकाना पुलिस टीम ने गश्त चेकिंग के दौरान मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी गांव गुमटी निवासी संतराम पुत्र ईशम सिंह को गांव गुमटी से गिरफ्तार किया है। वही दूसरी गिरफ्तारी विद्युत अधिनियम के मामले में फरार चल रहे आरोपी कालू पुत्र मनसब निवासी गांव दुमझेड़ा थाना चिलकाना को पुलिस ने दुमझेड़ा से गिरफ्तार किया है।