हरियावां थाना क्षेत्र के कटिधरा गांव निवासी रामपाल खेती किसानी का काम करते थे।परिजनों ने बताया कि रामपाल सुबह खेत में चारा काटने के लिए गए थे।उसी दौरान वंहा पर उन्हें सांप ने डस लिया। परिजनों को जैसे ही जानकारी लगी वह लोग आनन फानन में रामपाल को सीएचसी हरियावां लेकर पहुंचे जहां पर हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने हरदोई के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।