सिल्ली मुरी पुलिस को थाना क्षेत्र के झारखंड मोड़ पर दो छोटे बच्चे मिले है। इन बच्चों को फिलहाल मुरी ओपी थाने परिसर में सुरक्षित रखा गया है। मुरी थाना प्रभारी ने देर शाम करीब दस बजकर बीस मिनट पर इनकी फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया है। पुलिस को इन बच्चों ने अपना घर पहाड़ सिंह विरहोर टोली एवं पिता का नाम प्रधान बिरहोर बताया है।