फ़िरोज़ाबाद के कैलाश नगर इलाके के रहने वाले मुकेश उपाध्याय पर उसकी ही बेटी के ससुराल ऒर दामाद ने छत से ईट मारकर उस समय हमला कर दिया। ज़ब बेटी के पिता ने मकान पर कब्जे का विरोध किया।ऒर पुलिस की मौजूदगी में ईट मारकर हमला कर दिया। पुलिस ने घायल मुकेश उपाध्याय को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घायल की बेटी की मानें तो शादी के बाद से ससुराल वालो से विवाद चल रह है।