गुना में हड्डीमिल पर आरोन गुना मार्ग पर वाहनो पर 3 अक्टूबर को कोतवाली और यातायात पुलिस ने कार्यवाही की। यातायात TI ने बताया, सभी वाहनों की जांच की ऑटो रिक्शा यात्री बस दो पहिया एवं अन्य वाहनों की जांच में कई कमियां मिली। ओवरलोडिंग आदि अधूरे दस्तावेज बिना यूनिफार्म के बस चालक परिचालक सिकरवार ट्रेवल्स की बस में कई कमिया मिली। 14 वाहनो पर ₹10000 जुर्माना किया।