गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर 3 बजे दबंगों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, टेडियाबारी गांव निवासी अमन यादव, जो कि जखनियां के शहीद इंटर कॉलेज का छात्र है, शुक्रवार दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। तभी कूदनीपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार आठ युवकों ने उसे रोक लिया।