कोयला खदानों के मजदूर संगठनों की सदस्यता के सत्यापन के चौथे दिन भी बीमएएस अव्वल रही। नेहरिया में इंटक को इस बार जबरदस्त लाभ हुआ है। इंटक के नेहरिया में 297 सदस्य बनें। बडकुही हास्पिटल में एटक को नुकसान उठाना पडा। शाखा गठन नहीं होने से हास्पिटल मे ंएटक को नुकसान हुआ।बीएमएस और एचएमएस दोनों को नेहरिया में नुकसान हुआ है। गुरुवार को 6 बजे आंकड़े जारी किए गए।