श्योपुर। विजयपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित मेले के दौरान भंडारे के एक पांडाल में श्योपुर से कांग्रेस विधायक अपने समर्थकों संग गानों पर थिरकते नजर आए। जिसका वीडियो बुधवार को दोपहर 02 बजेनीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो भाजपा ने सवाल उठाए और एक जनप्रतिनिधि के अश्लील गाने पर नाचने को कांग्रेस की मानसिकता करार दिया।