गंगा दशहरा एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिकारीपाड़ा प्रखंड के इंद्रबनी गांव में कार्यक्रम के किया गए आयोजन। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकल अभियान के शिकारीपाड़ा संच अध्यक्ष नौनिगोपाल पाल ने की। सबसे पहले गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर इकल अभियान के आचार्यों ने पूजा अर्चना किया, तत् पश्चात विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया और शपथ लिया कि हमलोग पर्यावरण....