जिला ऊना के अंब के समाजसेवियों ने मंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभाबितों को राशन क़ी किटें उपलब्ध करबाई, जिसका वीडियो मंगलवार शाम सात बजे सामने आया. वहीं बाढ़ प्रभाबितो को राशन किटें उपलब्ध करवाने पर बाढ़ प्रभाबितों ने राशन बांटने पहुंची टीम का आभार जताया. वहीं राशन किटें देने पहुंची टीम ने बताया उनकी टीम प्रभाबित लोगों क़ी यथासम्भव मदद करने का प्रयास करती रहती है.