तलाई में बादल फटने की घटना सामने आई है। यहां अचानक पानी का जलस्तर बढ़ने पर जहां वर्षाशालिका का नामोनिशान मिट गया है तो वहीं जजघर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। डलहौजी से चंबा वाया तलाई लिंक रोड़ पर यह घटना घटी है। यहां से गांधी चौक डलहौजी लगभग 6 किलोमीटर पड़ता है। जिस वक्त यह घटना पेश आई । उस वक्त वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो भी इस घटना का बनाया है।