ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे बताया कि बालेसर के गांव गड़ा में तीन बाइकों की आपसी भिड़ंत ने चार परिवारों में कोहराम मचा दिया। शेरगढ़-खिरजा और गड़ा गांव से आ रही तीन बाइकों की जोरदार टक्कर में भगवानसिं, सुप्रिया, सुरेश और नरपतराम घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को निजी वाहनों से बालेसर सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टर राजेंद्र